संतकबीरनगर, नवम्बर 8 -- मेंहदावल, हिन्दुस्तान संवाद। दीपावली के मौके पर मेंहदावल कस्बे में जुआ खेलने के दौरान जाली नोट चलने का मामला सामने आने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। मामले में एक संदिग्ध आरोपित को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया, लेकिन अब तक पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। सूत्रों के अनुसार दीपावली की रात कस्बे के कुछ इलाकों में जुआ खेला जा रहा था। इसी दौरान जाली नोट चलने की जानकारी सामने आई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने तत्काल जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद से मेंहदावल पुलिस प्रकरण की गहराई से जांच कर रही है। प्रभारी निरीक्षक मेंहदावल सतीश कुमार सिंह ने बताया कि संदिग्ध से पूछताछ की गई है, लेकिन अब तक जाली नोट के संबंध में कोई ठोस तथ्य सामने नहीं आए हैं। पुलिस ने जांच का दायरा और बढ़ा दिया है तथा...