उन्नाव, अक्टूबर 9 -- उन्नाव। जाली नोट तस्करी के दो दोषियों को छह-छह साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है। फैसला दो साल बाद आया। दोनों दोषियों का वारंट बनाकर जेल भेजा गया। बारासगवर थाना में तैनात तत्कालीन एसआई धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी ने 13 जुलाई 2023 को थानाक्षेत्र के धानीखेड़ा-पाटन मार्ग स्थित कुंभी गांव के पास बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों पकड़ा। पूछताछ में एक ने अपनी पहचान मोहकमपुर गांव निवासी प्रियांशू व दूसरे ने जनपद गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थानाक्षेत्र के अहिरौली गांव निवासी उमेश सिंह कुशवाहा बताई। तलाशी में दोनों के पास से 100-100 के जाली नोट मिले। 29,700 जाली रुपये थे। रिपोर्ट दर्जकर दोनों को जेल भेजा। मुकदमे की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायालय चतुर्थ की अदालत में हुई। गुरुवार को अंतिम सुनवाई पूरी हुई। जिला शासकीय अधिवक्ता विनय शंकर दीक...