कटिहार, जुलाई 23 -- प्राणपुर,संवाद सूत्र साढ़े छह हजार पांच सौ वाला जाली नोट के साथ अमन कुमार निवासी भोगांव थाना कदवा को ग्रामीणों ने पकड़ कर प्राणपुर थाना को सौंपा। लगातार दो घंटे से ग्रामीणों ने जाली नोट कारोबारी को पकड़ कर हो हंगामा किया। पुलिस को खबर देने के बावजूद एक घंटा विलंब से आने पर ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश जताया। पथरवार पंचायत अंतर्गत बैना चौक पर वसीर पान दुकानदार को 500 का नोट देकर तुलसी मांगा। जैसे ही 500 का नोट दुकानदार को दिया। वैसे ही दुकानदार ने जाली नोट समझकर उसे वापस कर दिया। इतने में दूसरा नोट दिया। दूसरा नोट भी जाली निकला। तब तक वहां उपस्थित लोगों ने उसको जाली नोटों की झुंड को देखकर पकड़ लिया और पूछने लगा की सभी जाली नोट कहां से लाए हो। पूछताछ के दौरान जाली नोट कारोबारी की गतिविधि को देखकर उपस्थित लोगों ने ...