कुशीनगर, फरवरी 28 -- तमकुहीराज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाने की पुलिस व विशुनपुरा पुलिस की संयुक्त कारवाई के तहत जाली नोट कांड के आरोपी की करीब 18 लाख रूपये के क़ीमत की स्कार्पियो वाहन गैंगेस्टर एक्ट के तहत जब्त कर ली गयी है। मामले में पुलिस टीम वाहन जब्त कर अग्रिम विधिक कारवाई में जुटी हुई है। सितंबर 2024 मे तमकुहीराज, सेवरही व तरया सुजान की पुलिस टीम ने जाली नोट, विस्फोटक, नेपाली करेंसी, अवैध असलहे आदि के साथ तमकुहीराज कस्बा सहित तहसील क्षेत्र के दस आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद एक आरोपी को पुलिस मुठभेड़ मे दबोचा गया था। डीएम की ओर से संस्तुति मिलते ही तमकुहीराज पुलिस ने 11 आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर की कारवाई कर मामले की विवेचना मे जुट गई थी। अब पुलिस टीम द्वारा एक आरोपी की स्कार्पियो वाहन को गैंगेस्टर एक्ट के तहत जब्त किया ...