धनबाद, फरवरी 8 -- निरसा, सुनील अम्बष्ट ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के मुगमा एरिया में शुक्रवार को एक युवक लोडिंग सुपरवाइजर (नन एग्जीक्यूटिव) के पद पर नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र लेकर योगदान करने पहुंचा। नियुक्ति पत्र कोल इंडिया के मानव संसाधान मैनेजर के हस्ताक्षर से निर्गत था। कार्मिक विभाग की जांच में खुलासा हुआ कि नियुक्ति पत्र जाली है। कार्मिक विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोल इंडिया एग्जीक्यूटिव (अधिकारियों) की नियुक्ति करती है। नन एग्जीक्यूटिव की नियुक्ति अनुषंगी कंपनियों के स्तर पर होती है। दूसरी बात, कोल इंडिया में ह्यूमन सिसोर्स मैनेजर जैसा विभाग एवं पद नहीं है, जहां से नियुक्ति पत्र जारी किया जाता है। ईसीएल मुगमा एरिया की ओर से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को खयाररुद्दीन शेख नामक युवक लोडिंग सुपरवाइजर पद पर नियुक्ति पत...