कानपुर, दिसम्बर 1 -- शिवली, संवाददाता। विद्युत विभाग के अधिकारियों की उदासीनता के चलते शिवली कस्बे में करीब आधा दर्जन जगह खुले में रखे ट्रांसफार्मर विभाग कार्यशैली उजागर कर रहे है। हर समय हादसे की आशंका के बावजूद बिजली विभाग के जिम्मेदार किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। कई मवेशियों की मौत के बाद भी खतरा बने ट्रांसफार्मरों में वर्षों बीत जाने के बाद भी आज तक सुरक्षा जाली का इंतजाम नहीं हो सका है। बिजली विभाग कागजों पर ही सुरक्षा के लिहाज से कार्य करने का दावा कर रहा है। नगर पंचायत शिवली कस्बे में करीब आधा दर्जन जगह खुले में रखे सुरक्षा जाली विहीन ट्रांसफार्मर इनकी बानगी है। शिवली कस्बे में चौबेपुर बेला मुख्य मार्ग पर कोतवाली के ठीक सामने जाली बिहीन रखा ट्रांसफार्मर अनहोनी का इंतजार कर रहा है। इसी तरह बस स्टॉप पर पिंक शौचालय के समीप रखा...