गोरखपुर, अप्रैल 25 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। झंगहा पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर और जन्मतिथि बदलकर अवैध रूप से डबल पासपोर्ट बनवाने वाले आरोपी पुरनहा निवासी मुनीब यादव पुत्र रामबरन यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। झंगहा थानाक्षेत्र के पुरनहा निवासी मुनीम यादव ने एक पासपोर्ट के होते हुए दूसरा पासपोर्ट बनवाने के लिए कूटरचित दस्तावेज बनवाया था। उसमें जन्मतिथि को बदल दिया था। इस मामले में मुनीम के विरुद्ध आईपीसी की विभिन्न धाराओं व 12 पासपोर्ट अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था। अवैध रूप से पासपोर्ट बनवाने के आरोपी मुनीम को बरही चौकी प्रभारी दीपक गुप्ता ने एसआई राजेश यादव, एसआई बृजेश यादव और कांस्टेबल अशोक कुमार यादव के साथ गिरफ्तार किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...