बगहा, फरवरी 2 -- जगदीशपुर।एक संवाददाता। पुलिस ने जाली दस्तावेज बनाकर जमीन रजिस्ट्री कराने के आरोप मे जगदीशपुर दिउलिया के अखिलेश रंजन सिन्हा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।थानाध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया कि दिउलिया के राजेश कुमार सिन्हा ने दिउलिया के अखिलेश रंजन सिन्हा समेत सात लोगो पर अपनी जमीन का जाली दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्री कराने की आरोप लगाई थी।जिसमे छ लोगो पर कोर्ट से गिरफ्तारी पर रोक लगी है।जिसमे अखिलेश रंजन सिन्हा का नाम शामिल नही था।जिन्हे गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया है।सूत्रो को माने तो जगदीशपुर मे जाली दस्तावेज तैयार करने का एक बड़ा नेटवर्क है।जो गलत दस्तावेज तैयार कर बैंक से लोन व कोर्ट मे रजिस्ट्री कराने का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है।कुछ सफेदपोश कि संरक्षण प्राप्त होने के वजह से पुलिस उक्त लोगो तक नही पहुंच पा रह...