नोएडा, जून 23 -- दादरी, संवाददाता। खंडेरा गांव स्थित कृषि भूमि के जाली दस्तावेज तैयार कर बैनामा करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मूलरूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले रविंद्र सिंह ने पुलिस कमिश्नर से लिखित शिकायत की थी कि कुछ दिन पहले उन्हें पीतम सिंह ने जानकारी दी कि उनकी खंडेरा गांव में जो जमीन है, उसके खरीदार उनके पास हैं। रविंद्र सिंह ने बताया कि यह जमीन उनके पिता के नाम थी। पीतम सिंह द्वारा इस जमीन को रविंद्र सिंह और उनके भाई के नाम करवाया गया। इसके बाद पीतम सिंह ने पीड़ित रविंद्र के भाई की जमीन किसी को बेच दी, लेकिन रविंद्र सिंह ने अपना हिस्सा नहीं बेचा। इसी बीच पीतम सिंह ने कुछ लोगों के साथ मिलकर जाली दस्तावेज तैयार करके रविंद्र सिंह की जमीन का बैनामा किसी दूसरे व्यक्ति को कर...