सुल्तानपुर, नवम्बर 5 -- कादीपुर, संवाददाता मकान का कूट रचित जाली दस्तावेज तैयार करा कर मकान पर कब्जे में अवरोध पैदा करने के मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र के विरुद्ध नामजद केस दर्ज किया है। कोतवाली के खालिसपुर मुबारकपुर गांव के छंगा राम विश्वकर्मा का मुडिला डीह बाजार में एक पक्का मकान है। आरोप है कि उक्त मकान को हड़पने की नियत से विपक्षी कूट रचित जाली दस्तावेज 6 दिसंबर 88 को तीन रुपए के स्टांप पर उनका एवं गवाहों का दस्तावेज पर फर्जी हस्ताक्षर बनवा लिया। जबकि छंगा राम ने कही कोई हस्ताक्षर नहीं किया है। मकान पर विपक्षी ने विवादित का बोर्ड भी लगा दिया है। जिससे मकान पर कब्जा दखल में अवरोध पैदा हो रहा है। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि मामले में खालिसपुर मुबारकपुर गांव के पिता पुत्र करुणा शंकर विश्वकर्मा एव एवं सतीश विश्वकर्मा के विर...