लखनऊ, फरवरी 24 -- लखनऊ। विभूतिखंड पुलिस ने जाली दस्तावेजों से बैंक लोन लेने के मामले में तीसरे आरोपित को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित बाराबंकी के शेखपुर के करीमाबाद का रहने वाला उमाशंकर है। गिरोह से जुड़े दो लोगों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। उमाशंकर ने साथियों के साथ मिलकर जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार किए। इसके बाद आईआईएफएल हाउसिंग फाइनेंस बैंक से 26,58,868 रुपये लोन ले लिया था। लोन के रुपये उमाशंकर ने साथी नीरज और अरविंद के साथ मिलकर बाट लिया था। उमाशंकर का साथी सलीमुद्दीन अभी भी फरार है। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। सलीमुद्दीन का नाम विवेचना के दौरान प्रकाश में आया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...