मेरठ, जून 5 -- मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र में जाली दस्तावेजों से 70 लाख रुपये की धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है। एक कंपनी और उसके निदेशक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शास्त्रीनगर चाणक्यपुरी निवासी ईशान अग्रवाल एक प्राइवेट कंपनी चलाते हैं। कुछ साल पहले उन्होंने मध्य प्रदेश निवासी कौलशेंद्र नारायण सिंह की कंपनी के साथ एक 2.10 करोड़ रुपये का समझौता किया था। समझौते के अनुसार, यह ऋण दो कंटेनरों में तांबा आयात करने के लिए उपयोग किया जाना था जिनका प्रत्येक का वजन 25 मीट्रिक टन था। ईशान अग्रवाल ने बताया कि समझौते के तहत 40 लाख और 30 लाख रुपयों को दो अलग-अलग तारीखों पर ट्रांसफर करा दिए। जिस कंपनी से समझौता किया था, उसको भुगतान से पहले दस्तावेजों के सत्यापन की जिम्मेदारी दी गई थी लेकिन कंपनी ने ऐसा नहीं किया और आपूर्ति की स्थिति के बारे...