भागलपुर, नवम्बर 8 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता थाना क्षेत्र के सीतारामपुर, वार्ड 19 पिलदौरी बिंद टोला निवासी मजदूर माटो मांझी ने अपनी खतियानी जमीन को धोखाधड़ी कर जाली केवाला बनाकर अंचल कर्मचारी के मिलीभगत से अपने नाम हस्तांतरित करा लेने का आरोप लगाते थाना सहित वरीय अधिकारी से शिकायत की है। उसने बताया कि वह अपने खतियान के अनुसार जब अपना कागजात और जमीन की खोजबीन करने लगा तो पता चला कि उसकी का हस्तानांतरण करा लिया है। आरोपी अंचल कार्यालय का दलाल है। पुलिस ने बताया गया कि आवेदन की जांच की जा रही है। सीओ ने बताया कि ये मामला मेरे संज्ञान में नहीं आया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...