बदायूं, सितम्बर 29 -- बदायूं। सहसवान कोतवाली में न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमे में आरोपी पांच लोगों के खिलाफ संपत्ति हड़पने, फर्जी कागजात तैयार करने और कब्जा करने के प्रयास के गंभीर आरोप शामिल हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। सहसवान कोतवाली के चौधरी मोहल्ले की रहने वाली रुमाना पुत्री फुरकान हुसैन ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दाखिल किया। उसने बताया कि उसकी दादी रहीसा बेगम ने निजी आय से सहसवान में मकान बनवाया था। दादी के मकान और उसके पड़ोसी पश्चिम दिशा में स्थित रौनक हुसैन के मकान पर आरोपी नूर अफशां पत्नी अशरफ, वजाहत हुसैन, सलीम हुसैन, अफाक हुसैन उर्फ अजीम और सोनी पत्नी मुन्ना उर्फ मुजाहिद हुसैन ने कब्जा करने की नियत से फर्जी कागजात तैयार किए और सरकारी कार्यालयों ...