रामपुर, मार्च 9 -- मिलक के जालिफ नगला क्षेत्र में दुकान पर खुले पैसों को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हो गया था। विवाद में पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। जिसके बाद प्रशासन ने उनके खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई भी की थी। मामले में आरोपी दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। नगर से सटे जालिफ नगला गांव निवासी लालाराम कश्यप के पुत्र मनीष के साथ शुक्रवार को खुले पैसों को लेकर दूसरे समुदाय के पाड़ बल्ली की दुकान स्वामी और उनके साथियों ने मारपीट कर घायल कर दिया था। मारपीट में उनकी पत्नी मीना देवी, एक लाबालिग पुत्री, साला प्रेम कुमार, चचेरा भाई नन्हे और साला सुरेश घायल हुए थे। लालाराम ने कोतवाली में तहरीर देकर चार नामजद सहित अन्य अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कराया था। शनिवार को पुलिस ने घट...