धनबाद, अगस्त 1 -- धनबाद सावन के पावन अवसर पर गुरुवार को जलाराम मंदिर, धनबाद में जलाराम बाप्पा के भजन और शिव-पार्वती की विशेष झांकी का आयोजन किया गया। भजन संध्या के बाद विशेष प्रसाद का वितरण किया गया। शिव-पार्वती झांकी की सजावट और प्रस्तुति में स्वाति ठक्कर, कल्पना सेठ, लक्ष्मीबेन ठक्कर, शोभना ठक्कर और अमिषा मेहता का योगदान सराहनीय रहा। कार्यक्रम सफल बनाने में हंसा बेन धनानी, हीना बेन सोलंकी, इंदु बेन, गौरी बेन, पप्पू बेन, शांति बेन, कंचन बेन, मीना बेन और शीतल ठक्कर सहित कई श्रद्धालु महिलाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...