जमशेदपुर, सितम्बर 29 -- जमशेदपुर। सूरत गुजराती समाज की ओर से बिष्टूपुर जालाराम मंदिर में शारदीय नवरात्री महोत्सव का आयोजन किया गया। मां अम्बे की कात्यायनी स्वरूप में यजमान के परिवार की ओ से पूजा-अर्चना की गई। समारोह में समाज के सदस्य और स्थानीय भक्तों ने गरबा एवं डांडिया के माध्यम से मां अंबे की स्तुति की। इस अवसर पर समूह रूप से रास प्रतियोगिता आयोजित की गई और अंबे माता की स्तुति के गीतों के माध्यम से भक्तों ने भक्ति भाव व्यक्त किया। महाप्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को भोग, खीर, पूरी और चाय का प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें प्रतिदिन 150-200 लोग शामिल होते हैं।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. गीता रानी गुप्ता, डारेक्टर जीवन ज्योति तसियों होम शामिल हुईं। महोत्सव के सफल आयोजन में महिला मंडल के सदस्य कोमल पटेल, राधा पटेल, गीता पटेल, नी...