लखनऊ, दिसम्बर 4 -- रहीमाबाद क्षेत्र का जालामाऊ-सहिजना रोड गहरे गड्ढों में तब्दील हो गया है, जिससे राहगीर लगातार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। यह सड़क हरदोई-लखनऊ हाईवे से शुरू होकर विद्युत उपकेंद्र जालामाऊ होते हुए सहिजना तक जाती है और जौरिया, भीमनगर, रूसेना, सहिजना सहित करीब एक दर्जन गांव को जोड़ती है। सड़क की अत्यंत खराब हालत के कारण यहां से गुजरने वाले ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों के अनुसार सड़क पर जगह-जगह बने बड़े गड्ढों की वजह से कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। ग्रामीणों को रोज़ाना जान जोखिम में डालकर इस रास्ते से गुज़रना पड़ता है। ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से इस जर्जर सड़क की तत्काल मरम्मत कराने की पुरजोर मांग की है ताकि हादसों को रोका जा सके और क्षेत्र के लोगों को सुगम यातायात मिल...