अल्मोड़ा, अगस्त 17 -- बारिश के कारण जिले के ग्रामीणों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। रविवार को भी दस ग्रामीण और एक मुख्य जिला मार्ग पर आवाजाही बंद रहने से लोग परेशान रहे। सड़क बंद होने से ग्रामीणों का मुख्य मार्गों तक पहुंचना भी मुश्किल हो गया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही बारिश के कारण ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के चलते मुख्य जिला मार्ग जालली-मासी पर बीते 23 जुलाई को क्षतिग्रस्त हुई थी। पिछले 24 दिनों से सड़क पर आवाजाही बंद होने से लोगों को मजबूरन वैकल्पिक मार्गों का सहारा लेना पड़ रहा है। रविवार को दस ग्रामीण सड़कों पर भी मलबा और बोल्डर आने से यातायात बंद रहा। नौला-सिरखेत, चफड़खान-सिमलधार, वल्मरा-स्याल्दे, बसौली-नाईढौल, गगास-उड़ी महादेव, उड़ीखान-भेटागांव, पपरौली-बल्टा, पंतगांव-रोलापानी आदि ग्रामीण सड...