अंबेडकर नगर, दिसम्बर 7 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। पुलिस ने एक जालसाज के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की गई है। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के मीरानपुर मोहल्ला निवासी रजा हुसैन ने आरोप लगाया कि लोरपुर ताजन का काजिम हुसैन जालसाज है। वह लोगों के साथ ठगी करता है। उसके खिलाफ आपराधिक केस दर्ज हैं। वह कभी खुद को अशिक्षित बताता है तो कभी स्नातक कहते हुए अदालतों में फर्जी शपथ पत्र के माध्यम से मुकदमों की पैरवी करता रहा है। बार काउंसिल इलाहाबा में भी पंजीयन कराते समय आपराधिक मुकदमों का जिक्र न करते हुए गलत ढंग से शपथ पत्र दाखिल किया है। जबकि उसने स्नातक तथा विधि स्नातक की पढ़ाई नियमित छात्र के रूप में पूरी की है। अपने पासपोर्ट के आधार पर विदेश में नौकरी भी करता था। आरोप यह भी है कि उसने कई...