लखनऊ, जुलाई 8 -- साइबर जालससाज ने सेवानिवृत्त दरोगा समेत तीन के खाते से 7.31 लाख रुपए हड़प लिए। पीड़ितों ने पीजीआई, हजरतगंज व आशियाना थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। साउथ सिटी निवासी सेवानिवृत्त दरोगा ज्ञानेंद्र कुमार शुक्ला के मुताबिक कुछ दिन पहले उनके पास एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को ट्रेजरी विभाग का कर्मचारी बता कहा कि आपकी पेंशन बननी है इसलिए एक मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया। लिंक खोल कर फार्म में अपने बैंक खाते समेत अन्य जानकारियां भर कर मैसेज फारवर्ड कर दें। ज्ञानेंद्र के मुताबिक डिटेल भरने के कुछ देर बाद उनके खाते 4.16 लाख रुपये निकल गए। इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिस नंबर से ज्ञानेंद्र को कॉल आई थी। उसकी डिटेल निकाली जा रही है। उधर, सिपाही अजय कुमार के मुताबिक वह लखनऊ पुलिस हेड क्वार्टर में...