लखनऊ, जुलाई 13 -- लखनऊ, संवाददाता। साइबर जलसाज ने वनकर्मी समेत चार के खाते से 5.25 लाख रुपए उड़ा लिए। पीड़ितों ने गाजीपुर, गोमतीनगर विस्तार, कृष्णानगर व गुड़ंबा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इंदिरानगर के शीशम बाग कॉलोनी निवासी वनकर्मी इंद्रेश कुमार सिंह ने बताया कि 11 जुलाई को पूर्व रिटायर्ड अधिकारी का फेसबुक मैसेंजर पर मैसेज आया। मैसेज में लिखा था परिचित सैन्य अधिकारी का ट्रांसफर हो गया है। कुछ सामान सस्ते में बेच रहे हैं। आपका नंबर दिया है, समझ में आए तो खरीद लीजिएगा। इसके बाद जालसाज ने बातों में फंसाकर क्यूआर कोड भेजकर 1.73 लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित ने गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, गोमतीनगर विस्तार स्थित सरस्वती पुरम निवासी चित्रा श्रीवास्तव के मुताबिक कुछ दिन पहले उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग की थी। सामान पसंद न आने पर ऑनलाइ...