जहानाबाद, नवम्बर 27 -- जहानाबाद। मखदुमपुर थाना क्षेत्र के कंसारा गांव के निवासी मंटू कुमार नामक एक युवक के खाते से 40 हजार रुपये की निकासी हो गई। किसी जालसाज के द्वारा अवैध निकासी की घटना किये जाने का आरोप है। युवक का कहना है कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है। इस संबंध में उन्होंने पुलिस को सूचना दिया है। बताया गया है कि युवक का एसबीआई का एटीएम कार्ड है। वह बुधवार को मखदुमपुर स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से रुपए निकालने गए थे। उसी दौरान उनके साथ फ्रॉड हुआ। उनके मोबाइल फोन पर निकासी का मैसेज भी नहीं आया। बाद में जब उन्होंने पासबुक चेक किया तो 40 हजार की निकासी का पता चला ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...