लखनऊ, सितम्बर 11 -- लखनऊ, संवाददाता इंदिरानगर के संजय गांधीपुरम में जालसाज ने मकान हड़पने के लिए बिजली का कनेक्शन अपने नाम करवा लिया। मकान मालिक का भतीजा बिजली का बिल जमा करने करने उपकेन्द्र गया तो उसे यह पता चला। गाजीपुर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। बीआर यादव का इंदिरानगर के संजय गांधीपुरम में एक मकान है। उन्होंने वर्ष 1995 में बिजली कनेक्शन अपने नाम से लिया था। काफी समय से घर में कोई नहीं रह रहा था। बीआर यादव ने मुकदमा दर्ज कराया कि जून में भतीजे ओम प्रकाश को बिजली का बिल जमा करने के लिए कहा। ओम प्रकाश बिल जमा करने उपकेन्द्र गया तो पता चला कि बिजली का कनेक्शन बाराबंकी के हैदरगढ़ निवासी संजय मल्होत्रा के नाम से है। छानबीन में पता चला कि जाली कागजात लगाकर बिजली का कनेक्शन ट्रांसफर कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...