लखनऊ, अगस्त 4 -- लखनऊ, संवाददाता। गाजियाबाद के कारोबारी के हाथ आठ करोड़ के पांच प्लाट बेचने के बाद विक्रेता ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे फिर से इसी जमीन को दूसरों के हाथ बेंच दिया। मामला संज्ञान में आया तो कारोबारी ने विरोध किया। इससे नाराज जालसाज ने धमकियां दीं। परेशान कारोबारी ने गोमतीनगर थाने में केस दर्ज कराया है। गाजियाबाद के शास्त्री नगर निवासी महेश कुमार सेठ ने बताया कि उन्होंने कौशलपुरी सहकारी आवास समिति के सचिव ठाकुर सिंह मनराल (टीएस मनराल) से 24-24 सौ वर्गफुट के करीब आठ करोड़ कीमत के पांच भूखंड खरीदे। जिसमें महेश और उनकी पत्नी रेखा सेठ के नाम दो-दो भूखंड व बेटे मृदुल सेठ के नाम से एक भूखंड खरीदा गया था। महेश सेठ के मुताबिक पांचों भूखंड की रजिस्ट्री 1996 व 1997 के बीच कराई गई थी। इन भूखंडों पर कब्जा कर उन्होंने चहारदीवारी भी बना ...