लखनऊ, अगस्त 5 -- लखनऊ, संवाददाता। साइबर जालसाज ने ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर कारोबारी से 1.77 करोड़ रुपए ऐंठ लिए। मुनाफा दिखने पर उन्होंने रुपए निकालने का प्रयास किया तो उन्हें ब्लॉक कर दिया गया। इंस्पेक्टर साइबर क्राइम थाना बृजेश यादव के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। मूल रूप से बाराबंकी के सफेदाबाद निवासी कारोबारी विवेक वर्मा परिवार संग इंदिरानगर सेक्टर-16 में रहते हैं। विवेक के मुतबिक कुछ दिन पहले व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया। मैसेज भेजने वाली युवती ने अपना नाम श्रुति जायसवाल बताया। उसने ट्रेडिंग में निवेश पर फायदे की बात कही। हामी भरने पर उसने एक लिंक भेजा। लिंक ओपन कर आईडी पासवर्ड बनाने के लिए कहा। जालसाज ने ट्रेडिंग से संबंधित कई टिप्स भी दिए गए। विवेक ने बताया कि शुरूआत में निवेश करने पर उन्हें एक लाख रुपये मुनाफा मिल...