लखनऊ, अक्टूबर 14 -- लखनऊ, संवाददाता। साइबर जालसाजों ने दो महिलाओं सहित तीन लोगों के खातों से 3.62 लाख रुपये पार कर दिए। ठगी का शिकार होकर पीड़ितों ने संबंधित थाने में शिकायत की। पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है। साइबर क्राइम सेल भी तीनों मामलों की जांच कर रही है। हजरतगंज के मदन मोहन मालवीय मार्ग निवासी तरन्नुम रहमान के मुताबिक 23 सितंबर को एक कॉल आयी। फोन करने वाले ने बातों में उलझाकर जानकारी ली और क्यूआर कोड व यूपीआई की मदद से उनके बैंक खाते से 1.73 लाख रुपये पार कर दिए। मैसेज आने पर जानकारी हुई। तब उन्होंने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। इसी तरह देवरिया जिले के भटनी निवासी अनिकेत यादव के मुताबिक वह हसनगंज के मनकामेश्वर मंदिर स्थित नेहरू नगर में रहते हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले टेलीग्राम पर पार्ट टाइम जॉम का मैसेज आया। संपर्क करन...