लखनऊ, अक्टूबर 6 -- लखनऊ, संवाददाता। पीजीआई में जमीन विवाद निपटाने का झांसा दे एक जालसाज ने उसे अपने नाम करा लिया और विवाद मुक्त होने के बाद न ही जमीन वापस की, न ही उसके रुपये दिए। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सुशांत गोल्फ सिटी के अवध विहार योजना निवासी मनीष कुमार पांडेय के मुताबिक बड़े भाई संजय पांडेय का प्लाट पीजीआई के एकता नगर में था। उस जमीन पर कुछ विवाद था, जिसके कारण कब्जा नहीं मिला था। वह कब्जा लेने का प्रयास कर रहे थे। तभी बंगला बाजार फिरंगी खेड़ा निवासी परिचित सत्येंद्र रावत से मुलाकात हुई। उसने कुछ धन लेकर जमीन विवाद मुक्त कराने का झांसा दिया। बातचीत के बीच ही उसने कहा कि जमीन पर विवाद बढ़ गया है। इसलिए प्लाट उसके नाम करा दें तो वह कब्जा दिला देगा और मालिक को विवाद में भी नहीं पड़ना पड़ेगा। इस कहकर उसने झांसे मे...