लखनऊ, अगस्त 25 -- जालसाजों ने जमीन और मकान दिलाने के नाम पर 35.76 लाख रुपए ऐंठ लिए। पीड़ितों ने वजीरगंज और बाजारखाला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मड़ियांव के शेरवानी नगर निवासी एमएस भूमि लाइट इंफ्रा प्रा. लि. के संचालक आजम अली के मुताबिक 2019 में उन्हें जमीन खरीदनी थी। इस संबंध में उनकी मुलाकात बलरामपुर के सादुल्लाहनगर निवासी वसीउल्लाह व गोमतीनगर विस्तार के जहीन खां से हुई। दोनों ने उन्हें हैदरगंज में जमीन दिखाई। सौदा तय होने पर आजम ने आरोपियों को 13.76 लाख रुपये दे दिए। कुछ समय बाद उन्हें पता चला कि जालसाज ने उन्हें जमीन दिखाई वह नजूल की है। उन्होंने इस बात की शिकायत कर रुपए लौटाने के लिए कहा तो आरोपित धमकाने लगे। इंस्पेक्टर वजीरगंज राजेश कुमार त्रिपाठी के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। उधर, राजाजीपुरम बी ब्लॉक निवासी कमलेश ...