प्रयागराज, जून 20 -- नवाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद शातिर जालसाज ने एक ही जमीन कई लोगों को बेचकर 50 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है। पीड़ितों ने आरोपी उमाकांत मिश्रा व उसके सहयोगी अजय सिंह के खिलाफ नवाबगंज थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। ताशकंद मार्ग सिविल लाइन्स निवासी केशवानंद मिश्र, फाफामऊ निवासी शिवनाथ सोनी, जानसेनगंज निवासी रिजवान अली, एल्गिन रोड निवासी कुलभूषण गुप्ता और झील अपार्टमेंट जगराम चौराहा निवासी संतोष कुमार ओझा की तहरीर के मुताबिक संगम अपार्टमेंट बाघंबरी गद्दी अल्लापुर निवासी उमाकांत मिश्रा ने धोखधड़ी कर सोरांव के मुबारकपुर गांव में जमीन खरीदी है। इसी जमीन को उमाकांत ने कई लोगों को बेचा दिया। इसके एवज में उसने सभी लोगों से लगभग 50 लाख रुपये से अधिक की धनराशि भी वसूल ली लेकिन, एक भी व्यक्ति को जमीन पर कब्जा नहीं मिला। हर रजि...