बहराइच, नवम्बर 9 -- बहराइच, संवाददाता । किसी जालसाज ने एक युवक के क्रेडिट कार्ड से धन निकाल मोबाइल खरीद लिया। पीड़ित ने इस मामले में पयागपुर थाने में केस दर्ज कराया है। पयागपुर थाने के सुमेरपुर के मजरे रानीपुर निवासी पंकज कुमार के भारतीय स्टेट बैंक के क्रेडिट कार्ड से किसी जालसाज ने मोबाइल खरीद लिया। जिसकी मद में फ्लिपकार्ट के जरिए 29,115 रूपये निकल गए। जिस मोबाइल नम्बर से जालसाजी की गई वह नम्बर नामजद कर एफआईआर दर्ज कराई गई है। साथ में मोबाइल का बिल व अन्य साक्ष्य उपलब्ध कराए गए है। केस दर्ज हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...