लखनऊ, फरवरी 25 -- साइबर जालसाज ने ग्रामीण विकास सेवा संस्थान एनजीओ के खाते से संबद्ध मोबाइल नंबर बदलकर दो दिन में डेढ़ करोड़ रुपये पार कर दिए। तहरीर पर साइबर क्राइम थाने की पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। मल्हौर स्थित अवध बिहार कालोनी निवासी विनोद कुमार शास्त्री आधुनिक ग्रामीण सेवा संस्थान के अध्यक्ष हैं। विनोद शास्त्री के मुताबिक उनके संस्थान का चालू खाता निजी बैंक में है। विनोद के मुताबिक खाते में अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराया था। लेकिन रवि प्रकाश नाम के व्यक्ति ने महाकुंभ प्रयागराज मेले में चंदा एकत्रित करने के लिए खाते का विवरण उनसे ले लिया। इसके बाद खाते का मोबाइल नंबर बदलकर 16 से 18 जनवरी के बीच में खाते से डेढ़ करोड़ रुपये पार कर दिये। सीमा से अधिक रुपए निकलने पर बैंक कर्मचारी ने उनके निजी नंबर पर संपर्क किया तो इस हेराफेरी की ज...