लखनऊ, जुलाई 22 -- मोहनलालगंज थाने में एचके इन्फ्राविजन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक जालसाज भाई विनोद उपाध्याय और प्रमोद के खिलाफ धोखाधड़ी और प्लाट के नाम पर 13 लाख रुपये की ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा एयरफोर्स में कार्यरत जवान अखिलेश वर्मा ने दर्ज कराया है। उन्होंने मुकदमे में प्रमोद उपाध्याय की पत्नी को भी आरोपित बनाया है। अखिलेश वर्मा के मुताबिक प्रमोद से वर्ष 2017 में उनकी मुलाकात हुई थी। उन्होंने 1500 वर्ग फिट का एक प्लाट खरीदा था। उसके लिए करीब 13 लाख रुपये का भुगतान किया था। रुपये लेने के बाद भी जालसाज भाइयों ने प्लाट की रजिस्ट्री नहीं की। रजिस्ट्री का दबाव बनाने पर टाल मटोल करते रहे। रुपयों की मांग की वह भी नहीं दिए। विरोध पर धमकी दी और रुपये देने से मना कर दिया। प्लाट पर कब्जा लेने पहुंचे तो विनोद के परिवार की सीमा उपाध्य...