लखनऊ, जुलाई 2 -- मोहनलालगंज, संवाददाता। दर्जनों लोगों को सस्ते दामों में प्लाट देने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में फरार चल रहे एचके इन्फ्रा विजन प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विनोद उपाध्याय तक पुलिस अभी तक पहुंच नहीं सकी है। वहीं, डीसीपी, दक्षिणी के आदेश से जेल गए प्रमोद उपाध्याय के खिलाफ बुधवार को एक और मुकदमा मोहनलालगंज पुलिस ने दर्ज किया है। रायबरेली रोड पर रहने वाले स्वदेश अवस्थी ने डीसीपी, दक्षिणी से शिकायत की थी कि एचके इन्फ्रा विजन प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोद कुमार उपाध्याय से 19 जुलाई 2022 को एक हजार वर्ग फिट का प्लाट 11 लाख 50 हजार रुपये में खरीदा था। तब से वह प्लाट पर कब्जा पाने के लिए चक्कर लगा रहा है लेकिन उसे कब्जा नहीं मिला। जबकि उसके प्लाट की दाखिल खारिज भी हो चुकी है। डीसीपी के आदेश पर पुलिस ने प्रमोद उपाध्याय...