गुड़गांव, जुलाई 4 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। व्हाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से शेयर बाजार में निवेश करवा भारी मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी करने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ठगी गई राशि को अपने बैंक खाते में प्राप्त करने और उसे आगे ट्रांसफर करने में शामिल था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बता दे कि नौ जून 2024 को व्यक्ति ने पुलिस थाना साइबर अपराध दक्षिण, गुरुग्राम में शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे व्हाट्सऐप ग्रुप के जरिए शेयर बाजार में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाने का प्रलोभन दिया गया और फिर धोखाधड़ी से उसके साथ ठगी की गई। इस शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। एसीपी साइबर प्रियांशु दीवान ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए तीन जुलाई को ...