गुड़गांव, जून 23 -- गुरुग्राम। बीमा पॉलिसी के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में एक नाबालिग को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नाबालिग उस बैंक खाते का संचालन कर रहा था जिसमें ठगी गई रकम ट्रांसफर की गई थी। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन और Rs.50 हजार नकद बरामद किए गए हैं। बता दे कि 23 जनवरी 2025 को साइबर अपराध थाना मानेसर, गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने बताया कि 21 अक्टूबर 2024 को उसे एक फोन आया था। फोन करने वाले ने खुद को बैंक बीमा पॉलिसी विभाग का कर्मचारी बताया और कहा कि उसकी पुरानी बीमा पॉलिसी को बदलने की जरूरत है। धोखेबाज ने शिकायतकर्ता को बातों में फंसाकर उसके बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर करवा लिए। शिकायत के आधार पर, साइबर अपराध थाना मानेसर में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। सहायक पुलिस ...