हरिद्वार, अप्रैल 15 -- लालढांग, संवादादाता। दूधला दयालवाला निवासी सोहन सिंह, देशराज, ललित, संजय कुमार आदि ने डीएम को शिकायती पत्र देकर विंध्यवासिनी ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबा हरद्वारी दास पर जालसाजी का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि साधु कुटिया के पुजारी अनपढ़ बाबा लक्क्ड़ दास से ट्रस्ट के नाम सरकारी जमीन दान करा ली। एसडीएम अजयवीर सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नही है। तत्काल जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...