संवाददाता, जनवरी 29 -- ATM fraud with Inspector: यूपी के गोरखपुर में एटीएम में कार्ड फंसाकर रुपये निकालने की घटना लंबे समय बाद फिर सामने आई है। जालसाजों ने इस बार जीआरपी में तैनात एक दरोगा को ही अपना शिकार बनाया है। दरोगा जितेंद्र यादव ने एटीएम में कार्ड फंसने के बाद उन्होंने केबिन में लिखे गए नंबर पर संपर्क किया तो शाम 5.30 बजे तक आने की बात कही गई। मैकेनिक बताने वाले शख्स की बातों पर यकीन कर दरोगा चले गए और फिर उनके खाते से कई बार में 51 हजार 523 रुपये निकल गए। अब पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। गाजीपुर के बिरनो थाना क्षेत्र के मधुबन निवासी जितेंद्र यादव ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वर्तमान में जीआरपी में दरोगा के पद पर तैनात हैं। उनका खाता बैंक ऑफ बड़ौदा, गोरखपुर में है। गत 26 जनवरी को जेल बाईपास रोड पर ल...