नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। नजफगढ़ इलाके में साइबर जालसाजों ने एक कारोबारी के व्हाट्सऐप को हैक कर सात लाख रुपये की ठगी कर ली। आरोपियों ने न केवल पीड़ित की बैंक में जमा एफडी तोड़ी बल्कि उसके खाते से भी रकम उड़ा ली। मामला 17 अक्तूबर का है। पीड़ित विजय कुमार गोयल (निवासी बी-32, विजय पार्क, नजफगढ़) ने शिकायत में बताया कि उनकी बेटी ने फोन कर जानकारी दी कि उनका व्हाट्सऐप किसी ने हैक कर लिया है और उनके संपर्कों को संदिग्ध एपीके फाइल भेजी जा रही है। पीड़ित ने जब फोन चेक किया तो पाया कि बैंकिंग ऐप का पासवर्ड बदला जा चुका था। कुछ ही देर में बैंक से मैसेज आया कि खाते से पांच लाख की एफडी और 70 हजार रुपये ब्याज सहित निकाल लिए गए हैं। साथ ही एक लाख 25 हजार रुपये खाते से और ट्रांसफर कर लिए गए। कुल सात लाख रुपये की धोखाधड़ी का प...