मेरठ, नवम्बर 12 -- बैंक अकाउंट की जानकारी लेने के लिए गूगल से उठाए नंबर पर कॉल करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। जालसाजों ने व्यक्ति के खाते से 1 लाख 80 हजार की रकम पर हाथ साफ कर दिया। मीनाक्षीपुरम कॉलोनी सी-23 निवासी राकेश चन्द्र जैन ने पुलिस को बताया कि उनका अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है। वह मेरठ शाखा से अकाउंट से संबंधित जानकारी लेना चाहते थे लेकिन शाखा का नंबर नहीं था। गूगल पर नंबर सर्च करते हुए कॉल किया। फोन पर बात कर रही युवती से अकाउंट से संबंधित जानकारी मांगी। युवती ने अन्य अधिकारी से बात करवाने के लिए कहा। दूसरे व्यक्ति ने राकेश चन्द्र जैन से जानकारी लेते हुए उनके मोबाइल पर कुछ फाइलें भेज दी। राकेश चन्द्र जैन ने फाइल डाउनलोड की तभी उनके खाते से 1 लाख 80 हजार रुपए की रकम कट गई। राकेश ने गंगानगर थाने पहुंचकर तहरीर दी।

हिंदी हि...