संतकबीरनगर, नवम्बर 16 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। लखनऊ में जमीन बैनामा कराने के नाम पर जालसाजों ने पीड़ित से 13 लाख रुपये लेकर हड़प लिए। मांगने पर न तो रकम लौटाए और न ही जमीन का बैनामा कराया। ऐसा आरोप लगाते हुए पीड़ित ने एसपी को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। एसपी के निर्देश के बाद कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक समेत चार लोगों पर केस दर्ज किया। शहर के बंजरिया पश्चिमी निवासी पीड़ित पतिराम चौधरी पुत्र श्रीराम चौधरी का आरोप है कि उसके पास परमात्मा यादव निवासी मुखलिसपुर रोड विधियानी रोड, खलीलाबाद आए तथा लखनऊ में जमीन बैनामा कराने की बात किए। वह परमात्मा उपरोक्त की बात पर विश्वास करके उनके साथ लखनऊ जमीन देखने गए। जमीन देखने के बाद वह खलीलाबाद आ गए। तीन दिन बाद परमात्मा उपरोक्त अपने साथ जनार्दन सिंह निवास...