लखनऊ, अगस्त 3 -- साइबर जालसाजों ने रिटायर ब्रिगेडियर की पत्नी समेत चार लोगों से 10.48 लाख रुपये ठग लिए। मुकदमे महानगर, विकासनगर, गाजीपुर और बीकेटी में थाने में दर्ज हुए। पेपर मिल कॉलोनी मेट्रो सिटी में रहने वाले आरएन रस्तोगी सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर हैं। उनकी पत्नी आरती वाशिंग मशीन में दिक्कत होने पर 25 जुलाई को गूगल से कस्टमर केयर का नंबर देखकर फोन किया। फोन रिसीव करने वाले ने खुद को कस्टमर केयर कर्मचारी बताकर उन्हें एक लिंक भेजा। आरती के लिंक खोलते ही पांच बार में खाते से 3.67 लाख रुपये निकल गए। आरएन रस्तोगी ने महानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। विकासनगर सेक्टर एक निवासी अभिषेक अग्रवाल के खाते से लोन के नाम पर जालसाजों ने 4,94,797 उड़ा दिए। अभिषेक ने विकासनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंदिरानगर-बी ब्लाक में रहने वाले कपिल भाटिया न...