फरीदाबाद, सितम्बर 12 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। साइबर ठगों ने शहर की एक महिला समेत दो लोगों से झांसा देकर करीब साढ़े तीन लाख रुपये ऐंठ लिए। संबंधित थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार पहला मामला एनआईटी क्षेत्र का है। गांव मोहताबाद निवासी एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि बीते दिन उनके मोबाइल फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले घर बैठे कमाई करने का झांसा दिया। इसके बाद एक लिंक भेजकर ऑनलाइन टास्क को पूरा करने पर रोजाना चार से पांच हजार रुपये की कमाई होने की बात बताया। पीड़ित का कहना है कि वह आरोपियों की बात में आकर हामी भर दी। इसके आरोपी प्रीपेड टास्क को पूरा करने पर अधिक मुनाफे का झांसा देकर करीब एक लाख आठ हजार रुपये ऐंठ लिए। पुलिस मामला दर्जकर आर...