लखनऊ, जुलाई 21 -- साइबर जालसाजों ने उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यूपीडा) के नाम से कोलकाता के लाल बाजार स्थित इंडियन बैंक को कई मेल भेजे। मेल भेजकर 6.5 करोड़ रुपये की गारंटी मांगी। बैंक प्रबंधक ने गांरटी देने से मना कर दिया और यूपीडा के इस मद में संपर्क किया। जांच में फर्जीवाड़े की जानकारी होने पर बैंक प्रबंधक ने कोलकाता के भवानीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। गोमतीनगर में यूपीडा का मुख्यालय होने के कारण उसे विवेचना के लिए यहां ट्रांसफर कर दिया गया है। इंस्पेक्टर ब्रजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि बैंक के शाखा प्रबंधक सुभ्रोदीप ने मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने अपनी तहरीर में लिखा था कि 20 जनवरी 2025 को यूपीडा के नाम से upeida12@gmail.com से बैंक की अधिकारिक आईडी पर मेल आया। मेल में 6.5 करोड़ रुपये की गारंटी मांगी...