लखनऊ, अक्टूबर 31 -- हुसैनगंज इलाके में जालसाजों ने प्लाट दिलाने के नाम पर एसीएमओ से 3.23 लाख की ठगी कर ली। आरोपियों ने रजिस्ट्री के नाम पर लिए गए आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज भी वापस नहीं किए। रुपये वापस मांगने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। पीड़ित ने एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। हुसैनगंज इलाके के हैवलक रोड पर सरकारी आवास में रहने वाले जिला पशु चिकित्सालय में तैनात एसीएमओ डॉ. रमेश कुमार के मुताबिक प्लाट खरीदने के लिए उनकी मुलाकात मूलत: सुल्तानपुर के अखंडनगर व हालपता चिनहट के अशरफ विहार कालोनी निवासी अजय सिंह से हुई थी। अजय सिंह ने उन्हें गोमतीनगर विस्तार में एक प्लाट दिखाया था। पसंद आने पर बात पक्की हुई। अजय ने टोकन मनी के रूप में कई लोगों के खातों व नकद रूप से 3.23 लाख रुपये, उनका और पत्नी का आधार कार्ड सहित अन्य दस्...