लखनऊ, नवम्बर 6 -- जालसाजी लखनऊ, संवाददाता। साइबर जालसाजों ने पांच लोगों से 9.77 लाख रुपए हड़प लिए। पीड़ितों ने संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज कराया है। जानकीपुरम सेक्टर-एच निवासी संजय सिंह के मुताबिक 24 जुलाई को उनकी व्हाट्सएप पर दर्शिता इलेक्ट्रनिक्स से बात हुई थी। बातचीत के दौरान उसने मोबाइल फोन का आर्डर देकर एडवांस में 2.83 लाख रुपए का पेमेंट किया था। पेमेंट लेने के बाद दुकानदार ने न ही उसे माल भेजा और न ही जानकारी दी। मड़ियांव इलाके में आईआईएम रोड निवासी शिव प्रकाश सिंह के मुताबिक रिश्तेदार अखंड प्रताप सिंह के साथ आशीष अग्निहोत्री ने घर आकर एसआरसीए असेस्ट्स कंपनी के बारे में बताया। उन्होंने कंपनी में निवेश कर मुनाफा कमाने की बात कही। इसके बाद दोनों ने 31 जनवरी को शिव प्रकाश सिंह को गोमती नगर स्थित एक होटल में कंपनी के सीईओ जय प्रकाश गु...