लखनऊ, अक्टूबर 8 -- लखनऊ, संवाददाता। साइबर जालसाजों ने कई तरीकों से महिला और बुजुर्ग समेत पांच लोगों के बैंक खातों से 7.79 लाख रुपये पार कर दिए। पीड़ितों ने पीजीआई, चिनहट व गुडंबा थानों में मुकदमा दर्ज कराया है। तेलीबाग के बल्देव विहार निवासी प्रदीप बरनवाल के मुताबिक इंडसइंड बैंक आशियाना शाखा से एक लाख रुपये की एक एफडी एक साल और 1.14 लाख की दूसरी एफडी दो साल के लिए करायी थी। जालसाज ने दोनों एफडी तोड़कर खाते में ट्रांसफर कर 2.14 लाख रुपये पार कर दिए। इसी थाना क्षेत्र के तेलीबाग खरिका मोहारी बाग निवासी करन सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले टेलीग्राम पर पार्ट टाइम जॉब का मैसेज आया। जालसाज ने पहले टॉस्क देकर कुछ रुपये दिए। उसके बाद पैड टॉस्क बताकर चार बार में 48 हजार रुपये ऐंठ लिए। वहीं, चिनहट के सेमरा स्थित आनंद लोक कॉलोनी निवासी संध्या पाल का खा...