लखनऊ, सितम्बर 10 -- -कुछ फर्जी अभ्यर्थियों की जन्म तिथि और पते में भी बदलाव किए गए -एक्सरे टेक्नीशियन की भर्ती में हुए फर्जीवाड़े का मामला लखनऊ, विशेष संवाददाता एक्सरे टेक्नीशियनों की भर्ती में हुए खेल की परतें एक-एक करके खुल रही हैं। जालसाजों ने बड़ी होशियारी से मानव संपदा पोर्टल को चकमा दे दिया। इसके लिए नाम की स्पेलिंग में मामूली बदलाव कर के तमाम फर्जियों को सरकारी नौकरी दिला दी गई। कहीं सरनेम हटाया गया तो कहीं पते में मामूली अंतर किया गया। किसी के नाम में अतिरिक्त अक्षर जोड़े भी गए। पूरा ब्योरा मैच न करने के कारण पोर्टल भी गच्चा खा गया। वर्ष 2016 में हुई 403 एक्सरे टेक्नीशियनों की भर्ती को लेकर सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। एक अर्पित के नियुक्ति पत्र पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आधा दर्जन अर्पित सालों ...