अंबेडकर नगर, अक्टूबर 1 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र के निजामपुर निवासी लक्ष्मी शंकर के साथ क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी करके साढ़े 15 हजार रुपए निकाल लेने का मामला प्रकाश में आया है। क्रेडिट कार्ड धारक द्वारा किसी को ओटीपी या कार्ड सम्बंधी जानकारी भी साझा नहीं किया था। थानाध्यक्ष को दिए गए नामजद तहरीर में लक्ष्मी शंकर पुत्र बुधिराम ने कहा कि वह बीते 23 सितम्बर की सुबह आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से बगैर अनुमति के 15546 रुपए निकाल लिया गया। जिस समय घटना हुई उस समय वह रामगढ़ रोड जलालपुर आरा मशीन के सामने अपनी दुकान पर बैठे थे। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...