गाज़ियाबाद, मई 21 -- गाजियाबाद। सादतनगर इकला गांव में रहने वाले राजकुमार का कहना है कि 15 अप्रैल को उनके बच्चे ने उनके मोबाइल में कूकू एफएम डाउनलोड किया था। इसके बाद उनके पास अनजान नंबर से फोन आया। उसने कहा कि अगर कूकू एफएम जारी रखना है तो 399 रुपये प्रतिमाह का चार्ज लगेगा। साथ ही उसने कहा कि अगर वह कूकू एफएम जारी रखना नहीं चाहते हैं तो वह उन्हें व्हॉट्सऐप कॉल करेगा। राजकुमार के मुताबिक आरोपी ने पहले उनके बच्चे को व्हॉट्सऐप में उलझाया और फिर उससे फोन-पे ओपन कराया। आरोपी ने मोबाइल के शुरूआती पांच नंबर डालने को कहा। आरोप है कि इसके बाद उनके खाते से 75 हजार रुपये कट गए। घटना के संबंध में पीड़ित ने वेव सिटी थाने में केस दर्ज कराया है। नवयुग मार्केट की सोहनलाल स्ट्रीट में रहने वाले मयंक गर्ग का कहना है कि छह मई की शाम करीब साढ़े चार बजे उनके प...